सामाजिक जन चेतना रैली एवं नुक्कड़ नाटकांे का आयोजन

Friday, January 17, 2020

दिनांक 17 जनवरी 2020 का राष्ट्रीय युवा सप्ताह समारोह के दौरान सामाजिक जनचेतना रैली एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सामाजिक जनचेतना रैली को महन्त भगवान दास शर्मा पत्रकार डेली न्यूज, सचिव श्री एस.एल.चलावरिया, कोषाध्यक्ष श्री सज्जन चलावरिया, प्राचार्य डाॅ. मिथिलेष गुप्ता, डाॅ. नीता गुरबानी, श्रीमती सुनिता भार्गव ने फीता काटकर रवाना किया।

सामाजिक जन चेतना रैली महाविद्यालय से रवाना होकर चैधरी पब्लिक स्कूल बेगस रोड बगरू तक पैदल मार्च करती हुई पहुंची। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नागरिकता संषोधन अधिनियम, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ, अंधविष्वासो पर विष्वास नहीं करना, मोबाईल के दुष्प्रभाव, मतदान का महत्त्व आदि विषयो पर नुक्कड नाटको का मंचन किया गया। छात्र-छात्राओं ने नुक्कड नाटक एवं सामाजिक जनचेतना रैली के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने एवं स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का नारा दिया।

सामाजिक जन चेतना रैली एवं नुक्कड़ नाटक में पधारे हुए अतिथियों, प्रतिभागियों एवं स्टाॅफ सदस्यों का प्रभारी श्री रविदत्त शर्मा एवं डाॅ. उमारानी ने आभार व्यक्त किया।