एस.एल.चलावरिया

सचिव

चौधरी चरणसिंह महाविद्यालय शिक्षा समिति ने शिक्षा के क्षेत्र में 2003 में प्रवेष किया था जो आज शोध सुविधायुक्त बगरू महिला पी.जी. महाविद्यालय के रूप में आपके समक्ष उन्नत मस्तक के लिए खड़ा हुआ है। केवल व्यवसाय को दृष्टिगत रखते हुए दी गई शिक्षा समाज के लिए कल्याणकारक नहीं है। अतः शिक्षा का उद्देष्य समाज कल्याण ही रखकर चलाया जाता रहा है किंतु भविष्य की राह आसान नहीं है। आगे हमें इस क्षेत्र में बहुत सी चुनौतिया मिलने वाली हैं, जिनमें हमें दो-दो हाथ करने को तैयार रहना होगा। आज देश में निजी विश्वविधालयों को भी प्रारम्भ करने की अनुमति दी जा रही है जो स्वयं अपने पाठ्यक्रम तैयार कर पढ़ा सकेंगे। एक संस्था के रूप में हमारा अन्तिम उद्देष्य शिक्षा को बढ़ावा देना है। चौधरी चरणसिंह महाविद्यालय शिक्षा समिति की संस्थाए समाज कल्याण के उद्देष्य से कार्यरत है। समिति के द्वारा बगरू शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय सत्र 2006-07 से चलाया जा रहा है।

Education is the power of knowing things, What is right and wrong, Analyzing things on their on their merit rather than toning what people say or believe. Education is emancipation from all that is dark and it is dreary and it is step towards the end of the dark tunnel where the lights is.
Education students is a work of social onus, There with, educatin women specifically is a great step ahead in the journey of equality where women share the responsibility of men in daily work of life.
BMM is an organization established in the year 2007-08 with faculty of Arts, Even since that time of the organization has risen to greater heights, rendering excellent education in various disciplines.
यह मान्यता है कि एक अच्छा नागरिक बनने के लिए व्यक्ति को औपचारिक व्यावसायिक शिक्षा निरन्तर प्राप्त करते रहना चाहिए। ऐसा करने से उसके व्यक्तित्व का समुचित विकास होता है, संप्रेषण कौशल पुष्ट होता है तथा आचार संहिता के प्रति वचनबद्धता बढ़ती है। इन्हीं सभी मूल्यों को प्रायोगिक रूप में शिक्षा जगत में स्थापित करने हेतु चैधरी चरणसिंह महाविद्यालय शिक्षा समिति द्वारा सत्र 2007-08 से बगरू महिला पी.जी. महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है, जो बगरू कस्बे का प्रथम व सर्वश्रेष्ठ एक मात्र महिला महाविद्यालय है।
गत सत्रो में महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिषत रहा है। इसके लिए महाविद्यालय स्टाॅफ एवं छात्राओं को बधाई आगामी सत्र में आपका स्वागत एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।

एस.एल.चलावरिया
सचिव
महाविद्यालय शिक्षा, समिति